दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रामलीला आयोजन करने वाली समितियों से किया चर्चा, कहा- दिल्ली सरकार का पूरा सहयोग

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (06/09/2022): दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कल सोमवार को रामलीला आयोजन और दशहरा पूजा की तैयारियों को लेकर दिल्ली की प्रमुख और ऐतिहासिक रामलीला आयोजन करने वाले समितियों के साथ चर्चा किया। इस बात की जानकारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दिया है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि “दिल्ली की प्रमुख और ऐतिहासिक रामलीला आयोजन समितियों के साथ इस साल के रामलीला आयोजन और दशहरा पूजा की तैयारियों पर चर्चा की। दिल्ली में कई रामलीला समितियाँ तो 200-300 साल तक पुरानी हैं और दिल्ली को एक पहचान देती हैं। इस बार भी रामलीला आयोजन में दिल्ली सरकार का पूरा सहयोग रहेगा।”