दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘स्टेट टीचर्स अवार्ड 2022’ से 118 शिक्षकों को किया सम्मानित

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (05/09/2022): दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर दिल्ली के 118 शिक्षकों को ‘स्टेट टीचर्स अवार्ड 2022’ से सम्मानित किया है। इस बात की जानकारी मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दिया है।

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि “आज, शिक्षक दिवस के अवसर पर दिल्ली के 118 शिक्षको को शिक्षा क्षेत्र में उनके बेमिसाल योगदान के लिए स्टेट टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया। मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षक वह व्यक्ति होता है जो अपने ज्ञान के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास कर समाज को प्रगति और राष्ट्रनिर्माण के लिए सही राह दिखाता है।”

मनीष सिसोदिया ने दूसरे ट्वीट में कहा कि “शिक्षा क्रांति के गौरव हमारे शिक्षकों के हाथो मे 44 लाख बच्चों का भविष्य है, जो इन्हे अपना प्रेरणास्रोत मानते है। इन्हीं के दम पर दिल्ली मे शिक्षा की परिभाषा बदली है। हमारे शिक्षक हरेक बच्चे में स्वयं को सर्वश्रेष्ठ बनाने के सपने के साथ-साथ भारत को नं.1 बनाने का जुनून पैदा कर रहे है।”