कांग्रेस महासचिव प्रभारी जयराम रमेश ने INS विक्रांत की श्रेय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (02/09/2022): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार सुबह कोचीन में देश के पहले स्वदेशी युद्धपोत INS विक्रांत को भारतीय नौसेना को समर्पित किया है। इसे लेकर कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज के प्रधानमंत्री इसका श्रेय खुद लेंगे और कहेंगे कि मैं जब 2014 में आया उसके बाद इसकी शुरुआत हुई।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि शासन में निरंतरता होती है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने कभी उसको स्वीकार नहीं किया। यह (INS विक्रांत) एक बड़ी उपलब्धि है जिसकी शुरूआत 22 साल पहले हुई थी जिसमें वाजपेयी जी की सरकार, मनमोहन जी की सरकार और फिर मोदी जी की सरकार सबको श्रेय मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि INS विक्रांत को कमीशन करने में 20-22 साल लगे हैं। अगर आप इसका इतिहास देखेंगे तो यह 1999 से शुरू होता है और कमीशन आज हुआ। लेकिन आज के प्रधानमंत्री इसका श्रेय खुद लेंगे और कहेंगे कि मैं जब 2014 में आया उसके बाद इसकी शुरुआत हुई।