टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (01/09/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल 25 अगस्त को दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में 16 वर्षीय बच्ची को गोली मारकर उसे मारने का प्रयास किया गया था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अमानत अली समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य दो आरोपी का नाम बॉबी और पवन है। वहीं पीड़ित युवती सोशल मीडिया के जरिए पिछले 2 साल से अमानत अली के संपर्क में थी और कुछ समय पहले दोनों के बीच बातचीत बंद हो गया था। इस मामले में आरोपी अमानत का कहना है कि वह उस बच्ची से प्रेम करता था। वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद किए हैं।
साउथ दिल्ली की DCP बेनिता मैरी जयकर ने कहा कि “25 अगस्त को 16 वर्षीय बच्ची को संगम विहार इलाके में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती ने बताया 3 अभियुक्त हैं जिनमें से एक अमानत अली है। बच्ची पिछले 2 साल से अमानत को जानती थी, कुछ समय पहले उनकी बातचीत बंद हो गई थी।”
उन्होंने आगे बताया कि “स्थानीय सूत्रों और CCTV से पता चला कि बाकी के दो अभियुक्त बॉबी और पवन हैं। जिसके बाद तलाश कर हमने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। अमानत का कहना है कि वह उस बच्ची से प्रेम करता था। इसके पास से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद हुए हैं।”