टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (01/09/2022): दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कल यानी बुधवार को दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बोर्ड मीटिंग में वर्तमान और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए अहम फैसले लिए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी है।
कैलाश गहलोत ने बताया कि मौजूदा और पूर्व कर्मचारी जो डीटीसी पेंशन योजना 1992 मे कवर नहीं थे, उन्हें भी पेंशन योजना के अंतर्गत लाया जायेगा। इससे 12,000 कर्मचारियों को उनके जीवनकाल के लिए मासिक राशि सुनिश्चित होगी।
कैलाश गहलोत ने बताया कि सेवानिवृत्त और दिवंगत कर्मचारियों और उनके आश्रितों को ‘स्पेशलाईज्ड मेडिकल स्कीम’ के अंतर्गत लाने का भी निर्णय लिया गया है। जिससे उन्हें सारी चिकित्सा सेवाएं रियायती दरों पर उपलब्ध हो सकेगा। कैलाश गहलोत ने आगे बताया कि DTC बहुत ही जल्द प्रस्तावों को कैबिनेट मे निर्णायक मंजूरी के लिए लायेगा।।