भ्रष्टाचार के आरोपों पर एक्शन में एलजी विनय कुमार सक्सेना, आप के नेताओं के खिलाफ होगा ऐक्शन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, (31/08/2022): दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के नेताओं ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर नोटबंदी के दौरान 1400 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था। इसे लेकर लगातार दो दिनों से आम आदमी पार्टी के विधायक एलजी के खिलाफ सीबीआइ जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के इस आरोप के बाद एलजी विनय सक्सेना ने आप के कुछ नेताओं पर कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया है। उन्होंने आप विधायक आतिशी,सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और नेता जास्मिन शाह के खिलाफ लीगल एक्शन की तैयारी की है।

आपको बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और दिल्ली एलजी के बीच लगातार दूरियां देखने को मिलती रहती है। कथित तौर पर एलजी द्वारा शराब घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश बाद यह दूरियां और बढ़ गई थी। इसके आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना नोटबंदी के दौरान भ्रष्टाचार में लिप्त थे उनके खिलाफ सीबीआई जांच की जाए।