दिल्ली: बीजेपी सांसदों की मांग का आप विधायक ने किया समर्थन, जानें क्या है पूरा मामला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (31/08/2022): दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य आप नेताओं द्वारा किए गए “आप विधायकों को खरीदने के लिए भाजपा द्वारा कथित प्रयास” के आरोपों की जांच करने का अनुरोध किया है‌। इस पर आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि हम इस जांच का पूरा समर्थन करते हैं। जांच होनी चाहिए, अगर ग़लत नहीं किया तो जांच से डरना नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच-छह सालों में भारतीय जनता पार्टी ने 277 से अधिक विधायकों को खरीदें है जिसके खरीद-फरोख्त में 6300 करोड़ रूपए से ज्यादा पैसे लगे हैं इसकी जांच होनी चाहिए। ये पैसे कहां से आए, किसके पैसे है और किस लिए खर्च किए गए।

उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ने जांच की मांग किया है हम उनका पूरा समर्थन करते हैं। 277 विधायकों की जांच होनी चाहिए। अच्छे से जांच होनी चाहिए और फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए। इसका सब कुछ होना चाहिए और तह में जाना चाहिए कि 6300 करोड़ रूपए का घोटाला क्या है और कहां से पैसे आए।