बैंक लॉकर की जांच के बाद बोले सिसोदिया “मेरे बैंक लॉकर में कुछ भी नहीं मिला मैं खुश हूं कि मुझे क्लीन चिट मिल गई है”

टेन न्यूज़ नेटवर्क,
नई दिल्ली, 30/08/22

दिल्ली में नई शराब आबकारी नीति में हुए घोटाले में सिसोदिया के नाम आने के बाद लगातार सिसोदिया की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। अलग-अलग स्थानों पर लगातार सीबीआई की रेड जारी है। इसी कड़ी में CBI की टीम द्वारा सिसोदिया के बैंक लॉकर का भी जांच किया गया। सुबह करीब 11 बजे सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच के लिए CBI की टीम बैंक पहुंची थी।

जांच पूरा होने के बाद मीडिया से बात करते हुए सिसोदिया ने कहा कि आज मेरे बैंक लॉकर में कुछ भी नहीं मिला जैसे सीबीआई छापे के दौरान मेरे आवास पर कुछ भी नहीं मिला। मैं खुश हूं कि मुझे क्लीन चिट मिल गई है। सीबीआई अधिकारियों ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार किया और हमने भी उनका सहयोग किया। सच्चाई की जीत हुई।

सिसोदिया ने कहा कि जैसे मेरे घर से कुछ नहीं मिला वैसे ही मेरे (बैंक) लॉकर से कुछ नहीं मिला। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने मेरे घर पर छापा पड़वाया, मेरे लॉकर की जांच करवाई जिसमें से कुछ नहीं मिला। यह सबूत है कि PM की जांच में मेरा परिवार और मैं पाक साफ निकला।