मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की तलाशी लेने पहुंची CBI, पत्नी संग डिप्टी सीएम पहुंचे बैंक

टेन न्यूज़ नेटवर्क,
नई दिल्ली, 30/08/22

दिल्ली में नई शराब आबकारी नीति में हुए घोटाले को लेकर लगातार सीबीआई और ईडी की रेड दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर जारी है। शराब घोटाले में कथित तौर पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने रेड मारी थी। इसके बाद सिसोदिया के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया गया था।

फिलहाल सिसोदिया की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। अलग-अलग स्थानों पर लगातार सीबीआई की रेड जारी है। इसी कड़ी में CBI की टीम अब सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच कर रही है। सुबह करीब 11 बजे सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच के लिए CBI की टीम बैंक पहुंची थी।

आपको बतादें कि गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-4 की पंजाब नेशनल बैंक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का लॉकर है। CBI लॉकर की जांच कर रही है, जहां मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ मौजूद हैं। बैंक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी की मौजूदगी में सीबीआई के अधिकारी लगातार उनके लोका की छानबीन कर रहे हैं।।