टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली, (30/08/2022): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट परियोजना सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है। विजय चौक से इंडिया गेट तक फैला सेंटर विस्टा का काम तेज गति से चला है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा, ऐसा केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी का मानना है। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की है, कि सेंट्रल विस्टा एवेन्यू अगले कुछ दिनों में खोला जाएगा। सेंट्रल विस्टा अगले 250 साल तक रहेगा।
अगले कुछ दिनों में इसे आम जनमानस के लिए खोला जाएगा जिसका लोग लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। खुलने के बाद आम लोगों का इस पूरे इलाके में आना जाना शुरू हो जाएगा। आपको बतादें कि सेंट्रल विस्टा को खोलने के लिए शहरी विकास मंत्रालय के तरफ से तारीखों पर लगातार विचार किया जा रहा है जिसकी घोषणा जल्द कर दी जाएगी।
आपको बतादें कि आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां पर घूमने आने वालों के लिए 415 बेंच लगाए गए हैं। वहीं लाल ग्रेनाइट पत्थर लगे फुटपाथ जिसका एरिया करीब 1.10 लाख वर्ग मीटर है, इसके चारों तरफ हरियाली है। राजपथ पर 133 रोशनी स्तंभ, हजारों की संख्या में पेड़, 114 साइन बोर्ड लगाए गए हैं।
आपको बता दें कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के अंतर्गत में संसद भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जो कि 75% कार्य पूरा कर लिए गए हैं और शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने कुछ दिन पहले बताया था कि आने वाला सदन का सत्र आयोजित किया जाएगा। सरकार का कहना है कि सेंट्रल विस्टा देश की राजधानी के केंद्र में एक विश्वस्तरीय सार्वजनिक स्थान होगा। लॉन, राजपथ के साथ पक्के रास्ते, बेहतर लैंडस्केप, पर्याप्त सार्वजनिक सुविधाएं, वेंडिंग क्षेत्र, सुरक्षित सड़क क्रॉसिंग होगी।
सेंट्रल विस्टा के अंदर राष्ट्रपति भवन, संसद, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, रेल भवन, वायु भवन, कृषि भवन, उद्योग भवन, शास्त्री भवन, निर्माण भवन, नेशनल आर्काइव्ज, जवाहर भवन, इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स (IGNCA), उपराष्ट्रपति का घर, नेशनल म्यूजियम, विज्ञान भवन, रक्षा भवन, वाणिज्य भवन, हैदराबाद हाउस, जामनगर हाउस, इंडिया गेट, नेशनल वॉर मेमोरियल, बीकानेर हाउस आते हैं। 20 हजार करोड़ रुपए की लागत से सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट बन रहा है।