गाय के गोबर से बना सैकड़ों आकर्षक उत्पाद, जानें क्या है इसकी खासियत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (30 अगस्त 2022): नई दिल्ली के ली-मेरिडियन होटल में आयोजित कार्यक्रम सम्मिट इंडिया कार्यक्रम में गाय के गोबर से बनी सैकड़ों आकर्षक उत्पाद की दिखी एक झलक। आपको बता दें कि देवात्री फाउंडेशन द्वारा यहां एक स्टॉल लगाया गया था जहां गाय के गोबड़ से बनी दीप, अगरबत्ती, दिवाल घड़ी, माकान की पुताई करने बाला पैंट सहित सैकड़ों प्रकार के शुद्ध एवं प्राकृतिक ढंग से बनाए हुए भोज्य पदार्थ जैसे शहद, घी, मक्खन आदि रखे हुए थे। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे लोगों की इन उत्पादों के प्रति विशेष रुचि दिखी।

 

इस बाबत वहां मौजूद देवात्रि फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने टेन न्यूज से बात करते हुए कहा कि” हमारा उद्देश्य है कि हम प्राकृतिक एवं शुद्ध उत्पाद लोगों तक पहुंचाए, साथ ही लोगों से अपील किया की इस दिवाली स्वदेशी चीजों को अपनाएं।”