एनएफएसयू कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले- ‘एनएफएसयू की उद्देश्य की परिपूर्ति के लिए आप समाज में डटे रहेंगे’

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (28/08/2022): गांधीनगर के कलोल में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) के पहले दीक्षांत कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित उन्होंने कहा कि आज यहां पर 1,132 विद्यार्थी 21 देशों से और इसमें 51 विदेशी छात्र भी हैं, जो फॉरेंसिक साइंस के अलग-अलग क्षेत्र का ज्ञान अर्जित करके समाज के बीच में जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य के लिए इस फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना की, उस उद्देश्य की परिपूर्ति के लिए आप समाज में डटे रहेंगे, संघर्ष करेंगे और उद्देश्य को उसकी परिपूर्ति तक ले जाएंगे। आपके लिए ये भी महत्वपूर्ण है कि आपको डिग्री आज़ादी के अमृत महोत्सव के वर्ष में मिल रही है।

उन्होंने आखिर में कहा कि मैं महात्मा गांधी का एक वाक्य कहना चाहता हूं कि यदि आपकी शिक्षा महत्व रखती है, तभी उसका महत्व है जब उसकी सुगंध चारों ओर फैलती है और पूरे समाज को सुगंधित बनाती है।