टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (27/08/2022): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दही, छाछ, शहद, गेहूँ, चावल पर लगाए गए GST को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है। अगर ये सरकारें ना गिराते तो गेहूँ, चावल, छाछ आदि पर GST ना लगाना पड़ता। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
उन्होंने केजरीवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि भैंस जब भी पूँछ उठाएगी तो गोबर ही करेगी वही हाल केजरीवाल और झूठ का है। उन्होंने कहा कि आज ही अरविंद केजरीवाल को घोषणा करनी चाहिए की इन वस्तुओं से जो टैक्स लिया जाता है और उसमें जो हिस्सा दिल्ली सरकार को मिलता है उसको वो लेना बंद कर देंगे।
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में कहा था कि “दही, छाछ, शहद, गेहूँ, चावल आदि पर अभी जो GST लगाया गया, उस से केंद्र सरकार को 7500 करोड़ सालाना आएगा। सरकारें गिराने पर अभी तक इन्होंने 6300 करोड़ खर्च किया। अगर ये सरकारें ना गिराते तो गेहूँ, चावल, छाछ आदि पर GST ना लगाना पड़ता। लोगों को महंगाई का सामना ना करना पड़ता।”