टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (27/08/2022): दिल्ली एलजी सचिवालय ने 47 फाइलें को दिल्ली के अरविंद केजरीवाल की सरकार को लौटा दिया है। दरअसल इन फाइलों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हस्ताक्षर होना चाहिए था लेकिन उनके जगह सीएमओ कर्मचारी के हस्ताक्षर हैं। इसलिए दिल्ली एलजी सचिवालय ने 47 फाइलें को लौटा दिया है। वहीं इन फाइलों में शिक्षा विभाग और वक्फ बोर्ड से संबंधित फाइलें शामिल हैं। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दिया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक “दिल्ली एलजी सचिवालय ने 47 फाइलें लौटा दी हैं, जिन पर सीएम अरविंद केजरीवाल के हस्ताक्षर नहीं हैं। सीएमओ के कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षरित इन फाइलों में शिक्षा विभाग और वक्फ बोर्ड से संबंधित फाइलें शामिल हैं।”