टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (25/08/2022): दिल्ली में शराब नीति पर आम आदमी पार्टी की सरकार घिरती दिख रही है, और लगातार बीजेपी केजरीवाल से शराब पर सवाल पूछ रही है। आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ राजघाट स्थित महात्मा गांधी के समाधि स्थल पहुंच कर प्राथना किया।
केजरीवाल का आरोप है कि बीजेपी ऑपरेशन लोटस के अंतर्गत दिल्ली में आम आदमी पार्टी का सरकार गिराना चाहती थी। लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायक ऐसा होने नहीं देंगे। इस पर बीजेपी का कहना है कि शराब पर हुए भ्रष्टाचार से बचने के लिए आम आदमी पार्टी अलग-अलग विक्टिम कार्ड खेल रही है।
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि गांधी समाधि स्थल पर जाकर केजरीवाल ने समाधि स्थल को अशुद्ध कर दिया इसलिए बीजेपी के कार्यकर्ता वहां जाकर गंगाजल से गांधी समाधि स्थल का शुद्धिकरण करेंगे। इसके बाद बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता हाथों में गंगा जल लेकर राजघाट स्थित गांधी समाधि स्थल पहुंचे और वहां गंगाजल छिड़क कर राजघाट का शुद्धिकरण किया।
वहीं जब अरविंद केजरीवाल गांधी स्थल पहुंचे तो कांग्रेस पार्टी ने भी केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने दफ्तर से गांधी जी की प्रतिमा हटाने वाले केजरीवाल शराब घोटाले से बचने के लिए गांधी जी के शरण में पहुंचे हैं। जनता सब जानती है कि गुजरात चुनाव आने से पहले अरविंद केजरीवाल गांधी जी के समाधि स्थल पर क्यों पहुंचे। सवाल शराब पर है और सवाल का जवाब आपको देना होगा अरविंद केजरीवाल।