बीजेपी गंगाजल से साफ करेगी राजघाट, जानें क्या है पूरा मामला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (25/08/2022): सीएम केजरीवाल आज सुबह अपने सभी विधायकों के साथ राजघाट पहुंचे। केजरीवाल समेत सभी आप विधायक गांधी समाधि के पास बैठे, केजरीवाल ने भाजपा पर आप पार्टी के विधायकों को धमकाने और प्रलोभन देने का आरोप लगाया।

केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा सासंद प्रवेश वर्मा ने कहा कि ” शराब पर हुए भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए अरविंद केजरीवाल इस प्रकार की बातें कर रहे हैं। गांधी समाधि के पास जाकर गांधी जी की आर में भ्रष्टाचार को छुपाना चाहते हैं। हम गांधी समाधि पर जाकर गंगाजल से शुद्धिकरण करेगें। प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल ने राजघाट को गंदा कर दिया है, हमारे कार्यकर्ता जाएंगे और गंगाजल से साफ करेगें।”