दिल्ली हाईकोर्ट से सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को मिली बड़ी रहत, पढ़ें पूरी खबर

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (23/08/2022): दिल्ली कोर्ट ने धनशोधन मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को आज यानी मंगलवार को नियमित जमानत दिया है। कोर्ट ने पूनम जैन को धनशोधन मामले में एक लाख रुपए के मुचलके पर नियमित जमानत दिया है। इससे पहले उन्हें 6 अगस्त को अंतरिम जमानत दी गई थी। वहीं 27 अगस्त को सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी पर सुनवाई किया जाएगा।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, “दिल्ली कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को नियमित जमानत दे दी है। उन्हें इस मामले में पहले अंतरिम जमानत दी गई थी।”

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन ने नई जमानत याचिका दाखिल किया था। जिसकी सुनवाई आज हुई। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया और उनकी पत्नी पूनम को नियमित जमानत दिया गया।

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था और तब से वह प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं।।