CBI के काम से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए: केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (23/08/2022): दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापेमारी पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि दिल्ली सरकार को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि यहां राज्य का शासन सही हो जिससे ऐसी नौबत ना आए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगर किसी तरह की अनियमितता की बात होगी तो जांच किया जाएगा। ऐसे मामलों का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सीबीआई एक स्वतंत्र एजेंसी है और उनके काम से किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, “दिल्ली सरकार को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि यहां राज्य का शासन सही हो जिससे ऐसी नौबत ना आए। दिल्ली में अगर किसी तरह की अनियमितता की बात होगी तो जांच की जाएगी। ऐसे मामलों का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। सीबीआई एक स्वतंत्र एजेंसी है और उनके काम से किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।”

आपको बता दें कि दिल्ली की आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने 19 अगस्त को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर छापा मारा था।