टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (23/08/2022): केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के आबकारी नीति मामले में कल यानी सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्णा और उपायुक्त आनंद तिवारी को निलंबित कर दिया है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दी है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के संबंध में आबकारी विभाग के 11 अधिकारियों के खिलाफ “गंभीर चूक” के लिए निलंबन और अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने के कुछ दिनों बाद एमएचए ने तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्णा और उपायुक्त आनंद तिवारी को निलंबित कर दिया।
आपको बता दें कि दिल्ली की आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने 19 अगस्त को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मारा था। वहीं इस मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया है।।