टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (22/08/2022): दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को डीटीसी से सेवानिवृत कर्मचारियों से मुलाकात करी। इस दौरान उन्होंने डीटीसी से सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन स्कीम में न शामिल होने का मुद्दा पर विमर्श किया और उनकी मांगों को सुना है। इस बात की जानकारी दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर दिया है।
साथ ही उन्होंने कहा कि डीटीसी के अधिकारियों को आदेश दिया है कि 26 अगस्त 2022 की बोर्ड मीटिंग में इस मामले को लाया जाए। जिससे कि लगभग 12000 अचयनित (non-opted) कर्मचारियों को लाभ मिल सके।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “आज DTC से सेवानिवृत कर्मचारियों से मुलाकात की और पेंशन स्कीम में न शामिल होने का मुद्दा, जो काफी समय से लंबित था उससे संबंधित मांगे सुनीं। DTC अधिकारियों को आदेश दिया है कि मामले को 26 अगस्त 2022 की बोर्ड मीटिंग मे लाया जाए जिससे लगभग 12000 non-opted कर्मचारियों को लाभ मिल सके।”