दिल्ली नगर निगम ने जारी की डेंगू रिपोर्ट, अगस्त के महीने में मिले 20 मामले, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (22/08/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बाबत आज यानी सोमवार को दिल्ली दिल्ली नगर निगम द्वारा रिपोर्ट जारी किया गया । एमसीडी के रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त के महीने में डेंगू के 20 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ दिल्ली में इस साल डेंगू के कुल 189 मामले आ चुके है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली नगर निगम के रिपोर्ट के अनुसार, “अगस्त के महीने में डेंगू के 20 मामले सामने आए हैं, अब दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 189 हुई है।”

आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26 और अगस्त में 20 मामले दर्ज किए गए हैं।