दिल्ली,अगस्त 19, 2022: दिल्ली बुराड़ी स्थित श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर कमल विहार बुरारी में 19 अगस्त 2022 गढ़वाल एकता एवं सांस्कृतिक विकास समिति के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव कोरोना महामारी के बाद समस्त क्षेत्रवासियों के साथ में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें प्रसिद्ध लोकगायक मुकेश कठैत, आशा जोशी जी की टीम के सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण जी के जीवन की मनमोहक झांकियों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया, रात्रि 12:00 बजे श्री कृष्ण जन्म के बाद समिति ने प्रसाद वितरण किया।
कार्यक्रम में उपस्थित कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ में क्षेत्र के निगम पार्षद कौस्तुबानंद बलोदी; पूर्व निगम पार्षद गुलाब सिंह राठौड; गोपाल झा, पूर्व भाजपा विधायक प्रत्याक्षी बुराड़ी विधानसभा; समाजसेवी आदेश त्यागी; बुराडी आर एस एस प्रमुख देवेन्द्र जोशी; राम कुमार त्यागी; कल्याण बिष्ट; रतन त्यागी व आरडब्लूए के प्रधान श्री सुंदर सिंह रावत; के साथ समिति के कर्मठ सदस्यों के मध्य संरक्षक श्री पी एस रावत,श्री गंगाधर गैरोला जी,अध्यक्ष श्री जगमोहन सिंह बिष्ट महासचिव श्री लखपत सिंह भंडारी नेगी कोषाध्यक्ष श्री श्रीपाल भंडारी; मीडिया प्रभारी केशर सिंह रावत; मेहरवान सिंह नेगी; द्वारिका प्रसाद भट्ट; सांस्कृतिक सचिव रमेश नेगी; हनुमान चालीसा के संयोजक मनमोहन सिंह नेगी; हर्षवर्धन सिंह नेगी; एवं नरेंद्र सिंह नेगी; चंदन सिंह वेलवाल;, नरेन्द्र खण्डूडी मोहन सिंह रावत; यज्ञदत्त कोठारी; जगतराम जोशी; योगेम्बर कठैत; आदि सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।