हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पहली गारंटी का किया ऐलान

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (18/08/2022): हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को आम आदमी पार्टी ने पहली गारंटी का ऐलान किया है। इस कड़ी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां आम आदमी पार्टी ने पहली गारंटी के रूप में शिक्षा की गारंटी का वादा किया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में पांच गारंटी दी है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल की जनता को अरविंद केजरीवाल जी की पहली गारंटी शिक्षा की गारंटी है। आम आदमी पार्टी ने वादा किया है कि शिक्षा गारंटी के तहत हिमाचल प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी। दिल्ली की तरह हिमाचल प्रदेश के स्कूल को भी शानदार स्कूल बनाया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि प्राइवेट स्कूलों के फीस बढ़ाने पर रोक लगाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में अनियमित टीचर को नियमित किया जाएगा। शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई अन्य कार्य नहीं दिया जाएगा।।