टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (16/08/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1000 महिलाओं को कैब चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कल यानी सोमवार को महिला कैब चालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम को हरी झंडी दिखा कर शुरू किया है।
दिल्ली के सराय काले खां में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रेफिक रिसर्च (आईडीटीआर) में आयोजित कार्यक्रम में 50 महिला कैब चालकों के प्रशिक्षण के साथ कार्यक्रम को शुरू किया गया था। इस दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि आने वाले सालों में दिल्ली परिवहन क्षेत्र में 50% तक महिलाएं ड्राइवर होगी।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि “हमने दिल्ली में महिला कैब ड्राइवरों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। 40 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया और कैब ड्राइवर के रूप में काम करना शुरू किया है, जबकि 50 को प्रशिक्षित किया जा रहा है। हमने ऐसी 1,000 महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है।”