लेखक : शैलेंद्र भाटिया
भारतीय इतिहास में तीन महत्वपूर्ण वर्ष है । सन् 1757, सन् 1857 एवं 1947. सन् 1757 में प्लासी के युद्ध में जहाँ प्रथम बार कर संग्रह की शक्ति अंग्रेजों ने लॉर्ड क्लाइव के नेतृत्व में प्राप्त कर अपने साम्राज्य की स्थापना की , जबकि सन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में आज़ादी की ललक देखी गई। अंग्रेजों ने सन 1757 से सन 1947 तक कुल 190 वर्षों तक हिंदुस्तान पर शासन किया। सन 1947 एक नए स्वतंत्र हिंदुस्तान के उदय का वर्ष है। जब 75 वर्ष के भारत की बात करते है तो यह सन 1947 से सन 2022 तक की विकास यात्रा को दर्शाता है। यह दर्शाता है की 1947 का हिंदुस्तान कैसे अनगिनत समस्याओं से उबरकर अब विश्व का कैसे अपने क्षमता के कारण नेतृत्व कर रहा है। समुद्र से लेकर अंतरिक्ष तक भारत की विकास यात्रा अप्रतिम है।
सर्वप्रथम कृषि में उपलब्धि की बात करें तो जब भारत स्वतंत्र हुआ यानी सन 1947 में भारत का खाद्यान्न उत्पादन 50 मिलियन टन था, जो 2021-22 में बढ़कर 314.51 मिलियन टन हो गया है। 60 के दशक में हरित क्रांति व कृषि नवाचार ने भारत को खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बना दिया है। इस प्रकार 1947 की तुलना में 2022 में खाद्यान्न उत्पादन बढ़कर 6.29 गुना हो गया है। यदि जनसंख्या की बात करे तो 1947 में जनसंख्या 330 मिलियन थी जो 2021-22 में 1.41 बिलियन यानी 141 करोड़ अनुमानित है, इस प्रकार जनसंख्या में वृद्धि लगभग 4.27 गुना है । जनसंख्या की इस वृद्धि के बावजूद कृषि क्षेत्र में उपलब्धि एक अद्वितीय स्तिथि बनाती है।
अगर आर्थिक विकास और जी डी पी की बात करे तो 1947 में जी डी पी 2.7 लाख करोड़ थी, जो 2022 में बढ़कर 236.65 लाख करोड़ हो गई है। यह वृद्धि लगभग 87 गुने के बराबर है। अगर ग्लोबल आँकड़ों की बात करे तो इस समय भारत संयुक्त राज्य अमेरिका (19.48 ट्रिलियन डालर ), चीन (12.23 ट्रिलियन डालर ), जापान ( 4.87 ट्रिलियन डालर ) व जर्मनी (3.69 ट्रिलियन) के बाद 3.3ट्रिलियन डालर के साथ पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। भारत ने 5 ट्रिलियन डालर की इकॉनमी बनाने का लक्ष्य रखा है। आज भारत 190 देशों की ईज ऑफ़ डूइंग बिज़्नेस रैंकिंग में 63 वे स्थान पर पहुँच गया है। दक्षिण एशिया में श्रीलंका जब अपने आर्थिक इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुज़र रहा है और उसका प्रभाव राजनीतिक सत्ता के परिवर्तन तक पहुँच गया है ऐसी स्तिथि में भारत अपने मज़बूत आर्थिक आधार के साथ मदद भी दे रहा है । ये बुनियादी तौर पर भारत के सबल आर्थिक स्तिथि को दर्शाता है । व्यापार को सुगम बनाने के लिए भारत ने कई प्रकार के ब्यूरोक्रेसी अड़चनों को दूर कर सिंगल विंडो पोर्टल पर सर्विसेज़ उपलब्ध करा कर निवेश के लिए एक सकारात्मक माहौल बनाया है ।
स्वास्थ्य सेक्टर एक महत्वपूर्ण सेक्टर रहा है जहाँ भारत ने अन्य विकासशील देशों के लिए मिसाल बना है । सन 1947 में औसत आयु महज़ 31 वर्ष थी, जो 2022 में बढ़कर 70.19 वर्ष हो गई है । यह अपने आप में हेल्थ और मेडिकल सेक्टर में भारत की उपलब्धि की कहानी बताता है। चेचक और पोलियो जैसी बीमारियों का उन्मूलन एक उल्लेखनीय उपलब्धि रही है । वैक्सीन निर्माण की क्षमता व पूरे देश में टीकाकरण की व्यापक योजनाओं ने स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है । कोविड काल में भारत ने अपने देश में बने कोविड वैक्सीन ( कोवैक्सीन और कोविशील्ड ) का जहाँ देश में वैक्सीनेसन का व्यापक कार्यक्रम चला रहा है, अपितु पड़ोसी देशों, अफ़्रीका व द० अमेरिकी देशों और संयुक्त राष्ट्र के हेल्थ वर्कर को लाखों वैक्सीन और मेडिसिन का वितरण किया है । सन 1947 में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मात्र 725 थे तथा मात्र 50000 डॉक्टर ही उपलब्ध थे और मातृत्व मृत्यु 2000 प्रति 100000 थी । स्वास्थ्य क्षेत्र में इंफ़्रा स्ट्रक्चर की बढ़ोत्तरी के करण मातृत्व मृत्यु दर वर्ष 2016-18 में घटकर 113 हो गई है.यह भारत की 75 वर्ष की विकास यात्रा का टीज़र है ।
शिक्षा क्षेत्र की बात करे तो वर्ष 1947 में साक्षरता मात्र 12 प्रतिशत थी जो वर्ष 2011 में बढ़कर 74.04 प्रतिशत हो गई है । आज भारत में 15 लाख स्कूल है जो चीन से 3 गुना (5 लाख) अधिक है । देश में आई॰आई॰टी , आई॰आई॰ एम, मेडिकल कालेज, इंजिनीरिंग कालेज और विश्वविद्यालयों से अच्छे स्तर के मानव सम्पदा का विकास हुआ है । पूरे भारत में राज्य की स्थानीय भाषा के साथ साथ अंग्रेज़ी की शिक्षा के कारण श्रेष्ठ मानव सम्पदा विकसित हुई है जो विश्व के साथ समन्वय बनाने में सफल रही है । इस मानव सम्पदा ने पूरे विश्व में अपनी विशेष पहचान बनाई है । पेप्सिको की सीईओ इंद्रा नूयी, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ़्ट के सीईओ सत्या नाड़ेला, आर्सरेलर के सीईओ लक्ष्मी एन मित्तल, अडोबे सिस्टम के सीईओ शान्तनु नारायण, सिप्ला के चेयरमैन यूसुफ़ हमीद, मास्टर कार्ड के सीईओ अजय बाँगा आदि ऐसे नाम है, जो भारतीय मूल के है और पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान अपनी उपलब्धियों के कारण बनाने में सफल रहे है ।
भारत विश्व के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर और सॉफ़्टवेयर प्रोफ़ेसनल देने वाला देश बन गया है . विश्व में लगभग 32 मिलियन भारतीय मूल के लोग एन आर आई के रूप में 210 देशों में रह रहे है । केवल संयुक्त राज्य अमेरिका में 2.15मिलियन भारतीय मूल के लोग रहते है । इनका शैक्षिक स्तर आम अमेरिकी परिवार से ज़्यादे है ।अमेरिका के हर महत्वपूर्ण क्षेत्र में भारतीय मूल की भागीदारी है चाहे वह स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो , टेक्नॉलजी हो, विज्ञान हो या राजनीति अपनी योग्यता के कारण आज विदेशों में रहने वाले भारतीय भारत का नाम रोशन कर रहे है, ये 75 साल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है ।
अंतरिक्ष विज्ञान में भारत की उपलब्धि एक और सुनहरा पन्ना है . भारत में ISRO की स्थापना वर्ष 1969 में हुई व सर्वप्रथम वर्ष 1975 में आर्यभट्ट उपग्रह छोड़ा गया. 1975 में शुरू हुआ यह अभियान जो फ़्रेंच गुआना (द. अमेरिका में स्थित फ़्रेंच रीजन जिसे यूरोप का स्पेसपोर्ट कहते है) पर निर्भर रहता था , वह अब 2017 में एक बार में 104 सैटेलाइट लॉंच करने वाला देश बन गया. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में ISRO ने 278 सैटेलाइट लॉंच किए जिसमें से 209 विदेशी थे . ISRO आने वाले समय में वर्ष 2021 में चन्द्रयान-3, वर्ष 2021 में गगनयान , 2024 में लूपेक्स लूनर पोलर एक्सप्लोरेशन मिशन , वर्ष 2022 में आदित्य-L1, वर्ष 2024 में मंगलयान -2 व वर्ष 2025 में शुक्रयान को लॉंच करने ला लक्ष्य निर्धारित किया है . 75 साल का यह भारत आज अंतरिक्ष विज्ञान में योग्यता के कारण विदेशी मुद्रा कमा रहा है तथा सबसे कम दाम में अंतरिक्ष तकनीक की सुविधाएँ पूरे विश्व को उपलब्ध करा रहा है .
75 साल में भारत की एक और स्वर्णिम उपलब्धि है जिस पर हम गर्व कर सकते है , वह है लोकतांत्रिक ढाँचे का दिन पे दिन मज़बूत होना . भारत में सत्ता का हस्तांतरण निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों के नतीजों के आधार पर शांतिपूर्ण ढंग से हुए है .भारतीय संविधान के 1950 में लागू होने के बाद और भारत निर्वाचन आयोग (अनुच्छेद 324 में व्यवस्था ) के नेतृत्व में सर्वप्रथम 1951-52 में आम चुनाव हुए थे , जो आज तक अनवरत जारी है ।अब तक 17 आम चुनाव हो चुके है . 1951-52 में भारत की जनसंख्या 36.10 करोड़ थी और 17.32 करोड़ आम मतदाता थे, जो 2019 में बढ़कर 91 करोड़ मतदाता हो गए है । आज देश में 10.36 लाख पोलिंग बूथ है. 2019 के आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़कर 67.4 प्रतिशत हो गया है . यह भारत के मज़बूत लोकतन्त्र का परिचायक होने के साथ साथ भारत निर्वाचन आयोग के निष्पक्ष और पारदर्शी कार्य प्रणाली का उत्कृष्ट उदाहरण है । भारतीय सत्ता में कभी भी सैनिक हस्तक्षेप नही हुआ है । जब हम इस स्थिति को अपने आस पास के देशों से तुलना करते है तो हमें संतोष होता है व गर्व भी।
भारत ने पर्यटन, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, पर्यावरण, उद्योग, परिवहन, जल संसाधन व ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय और परिणामपरक प्रगति की है। मेट्रो और एयरपोर्ट का बढ़ता दायरा, राष्ट्रीय राजमार्गों व एक्सप्रेस वे का बढ़ता जाल ,विकास की गाथा के संकेतक है । नवीकरण ऊर्जा में उपलब्धि और बढ़ता ऊर्जा उपयोग हमें आधुनिक बना रहा है और ये नए भारत का उदय का परिचायक है ।
महिला सशक्तिकरण में भी भारत ने उल्लेखनीय प्रगति की है । आज भारतीय महिलाओं की सुरक्षा, उनकी निर्णयन प्रक्रिया में योगदान तथा मोबिलिटी यानी गतिशीलता में वृद्धि हुई है । वर्ष 1947 महिलाओं की साक्षरता मात्र 8 प्रतिशत थी जो 2011 में बढ़कर 65.46 प्रतिशत हो गई है । शिक्षा, विज्ञान, टेक्नॉलजी और विभिन्न प्रतियोगिताओं में बालिकाएं अव्वल आ रही है .सर्विस सेक्टर से लेकर राजनीति तक में भारतीय महिलाओं की भागीदारी वर्ष 1947 की तुलना में अत्यधिक बढ़ी है । यह भारत के सशक्त होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण है ।
भारत की एकता, अखंडता व समरसता का बने रहना तथा कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक देश का नारा हमें सुखद स्थिति दिखाता है ।लोकतन्त्र में मतान्तर होता है तथा यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आवश्यक भी है । इन सभी के होते हुए भारत की निरंतर प्रगति पूरे विश्व के लिए ध्यान देने योग्य है । एक देश के लिए 75 वर्ष की आयु अधिक नही होती है, जब इस अवधि में हम अपने आस -पास के देशों की अनिश्च्तता देखते है तो हमें गर्व होता है की कैसे एक देश अपने परिस्थिति को सुधारते सुधारते कैसे सबल होता है और अन्य देशों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण बनता है .