‘राष्ट्रीय रोजगार नीति’ की मांग को लेकर संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति करेगी ‘रोजगार आंदोलन’

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (13/08/2022): बेरोजगारी के खिलाफ ‘राष्ट्रीय रोजगार नीति’ बनाकर संसद में कानून पास कराने की मांग को लेकर ‘संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति’ द्वारा ‘रोजगार आंदोलन’ किया जा रहा है। जो 16 से 22 अगस्त तक चलेगा। ये आंदोलन दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के नेतृत्व में किया जाएगा। इसी कड़ी में कल यानी रविवार को सुबह 10 बजे से गगन सिनेमा, नंदनगरी, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से तिरंगा रोजगार यात्रा निकाला जाएगा। जिस लेकर रोजगार आंदोलन ने ट्वीट कर लोगों से कहा है कि आप इस आंदोलन में जरूर आएं।

रोजगार आंदोलन ने ट्वीट में लिखा है,”राष्ट्रीय रोजगार नीति कानून बनवाने के लिए संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति द्वारा 16 अगस्त को सुबह 10 बजे से गगन सिनेमा, नंदनगरी, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से तिरंगा रोजगार यात्रा निकाली जाएगी। आप जरूर पहुंचे।”

बता दें कि ये आंदोलन 16 अगस्त से शुरू होगा और 22 अगस्त को समाप्त होगा। इस आंदोलन में संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति की मांग है कि बेरोजगारी के खिलाफ ‘राष्ट्रीय रोजगार नीति’ बनाया जाए।