टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (11/08/2022): जगदीप धनखड़ भारत के 14वें उपराष्ट्रपति बने हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है। शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी मौजूद रहे।
जगदीप धनखड़ का वर्ष 1989 में राजनीतिक करियर शुरू हुआ था। उस समय वह भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से जनता दल की टिकट पर झुंझुनू से लोकसभा चुनाव लड़े और उसमें जीत हासिल कर पहली बार संसद पहुंचे थे। जगदीप धनखड़ केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। 20 जुलाई 2019 केंद्र सरकार ने जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल का गवर्नर नियुक्त किया था।
बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की ओर से जगदीप धनखड़ को और विपक्ष की ओर से मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया गया था। वहीं जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराकर इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल किया है।