‘MCD में 6 हजार करोड़ का हुआ घोटाला’, उपमुख्यमंत्री ने एलजी को चिट्ठी लिखकर की CBI जांच कराने की मांग

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (10/08/2022): दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में मांग किया है कि दिल्ली नगर निगम में टोल-टैक्स में 6000 करोड़ रुपए की घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जाए। इस बात की जानकारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दिया है।

उन्होंने ट्वीट में कहा कि “दिल्ली नगर निगम में ₹6000 करोड़ टोल-टैक्स घोटाले की जाँच CBI से कराए जाने के लिए LG साहब को पत्र लिखा है। रोज़ाना दिल्ली में आने वाले क़रीब 10 लाख कमर्शियल वाहनों से लिया गया पैसा मिलीभगत से खा लिया गया।”

आपको बता दें कि कल यानी मंगलवार को आप विधायक दुर्गेश पाठक ने भी भारतीय जनता पार्टी शासित एमसीडी पर टोल टैक्स के नाम पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने टोल टैक्स कंपनी के साथ सांठगांठ कर ₹ 6,000 करोड़ का महाघोटाला किया है और उन्होंने मांग किया था कि इस पूरे घोटाले की ईमानदारी से जांच किया जाए।।