टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (09/08/2022): आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने भारतीय जनता पार्टी शासित एमसीडी पर टोल टैक्स के नाम पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आज यानी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने टोल टैक्स कंपनी के साथ सांठगांठ कर ₹ 6,000 करोड़ रुपए का महाघोटाला किया है।
उन्होंने कहा कि 2017 में MEP इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेल्पर्स लिमिटेड को भारतीय जनता पार्टी ने 1200 करोड़ रूपए प्रति वर्ष के अनुसार 5 सालों के लिए टेंडर दिया था। कंपनी ने कभी 10% तो कभी 20% पैसा दिया। 2021 में वही ठेका सहकार ग्लोबल लिमिटेड (Sahakar Global ltd) को 786 करोड़ रुपए में दे दिया लेकिन नई कंपनी 250 करोड़ ही दे रही है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना काल के नाम पर भी नई कंपनी को ₹ 83 करोड़ की छूट दी। उन्होंने कहा दोनों कंपनियों का मालिक एक, सांठगांठ से बीजेपी की एमसीडी में भ्रष्टाचार कर रही है। उन्होंने कहा कि एमसीडी ने कंपनी के ख़िलाफ़ कार्रवाई किए बिना ठेका जारी रखा। उन्होंने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी’ इस पूरे घोटाले की ईमानदारी से जांच की मांग करती है।