नई आबकारी नीति के विवाद पर पूर्व एलजी का बड़ा बयान ‘समय और जांच से सारी सच्चाई आ जाएगी सामने’

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (09/08/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नई आबकारी नीति को लेकर विवाद गहराता चला जा रहा है। वहीं अब पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर पलटवार किया है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार और राजनीति से प्रेरित हैं।

पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने, अपने सहयोगियों के “चूक और कमीशन” के कृत्यों के लिए बहाना खोजने की कोशिश कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया की ओर से प्राइवेट प्लेयर्स का पक्ष लेने के आरोपों पर पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि ‘आप’ सरकार ने गैरकानूनी फैसलों को हरी झंडी दिखाई थी। साथ ही पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ‘आप’ सरकार के दावों को खारिज करते हुए कहा कि समय और जांच से सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।

वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा पूर्व एलजी अनिल बैजल के खिलाफ लगाए गए ‘भ्रामक, निराधार’ आरोपों पर आपत्ति जताई है।