कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: पी.वी. सिंधु ने बैडमिंटन सिंगल्स में जीता स्वर्ण पदक, केजरीवाल ने कहा- ‘आप एक सच्चे चैंपियन’

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (09/08/2022): कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की पी.वी. सिंधु ने बैडमिंटन सिंगल्स फाइनल में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने महिला सिंगल्स के फाइनल में कनाडा की शटलर मिशेल ली को हराकर जीत हासिल की हैं। इस स्वर्ण पदक के साथ भारत के हिस्से में कुल 19 स्वर्ण पदक आए हैं।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीवी सिंधु के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “बार-बार, आपने उच्चतम अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर अपनी योग्यता साबित की है और देश को गौरवान्वित किया है। आप एक सच्चे चैंपियन हैं, आपको ढेर सारी सफलता की कामना करते हैं।”

बता दें कि इस कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के हिस्से में कुल 56 पदक आ चुका है जिसमें 19 स्वर्ण पदक, 15 रजत पदक और 22 कांस्य पदक शामिल हैं।