‘स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को किया जाएगा तैनात’: स्पेशल CP दीपेंद्र पाठक

 

टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (8/08/2022)

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के मद्देनजर विशेष इंतजाम किया गया है। दरअसल दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। इस बात की जानकारी दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर के स्पेशल CP दीपेंद्र पाठक ने दिया है।

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इस बार विशेष तौर पर एरियल ऑब्जेक्ट्स को भी नियंत्रित करने का इंतजाम किया है। IEDs को लेकर चेकिंग, मॉक ड्रिल, किराएदारों का वेरिफिकेशन आदि किया जा रहा है।

बता दें कि देश इस साल आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इसके मद्देनजर ना केवल दिल्ली में बल्कि पूरे देश भर में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की और से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।