एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने CUET और JEE परीक्षा में कुप्रबंधन और तकनीकी त्रुटियों के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

 

टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (8/08/2022)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने CUET और JEE परीक्षा में कुप्रबंधन और तकनीकी त्रुटियों के खिलाफ दिल्ली विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया है। इस बात की जानकारी एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर दिया है।

उन्होंने ट्वीट में कहा कि “आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने CUET और JEE परीक्षा में कुप्रबंधन और तकनीकी त्रुटियों के खिलाफ दिल्ली विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार घोटालेबाज एनटीए का इस्तेमाल कर छात्रों के भविष्य से खेल रही है।एनएसयूआई छात्र विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ यह लड़ाई जारी रखेगा।”

बता दे की वीडियो में “एनएसयूआई के कार्यकर्ता सड़क पर पुतला पटक कर, हाथों में झंडा और पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसके अलावा एनएसयूआई के कार्यकर्ता ने नारेबाजी भी की है।”