‘मैं कोई आतंकवादी हूँ क्या?, जो मुझे डराया और धमकाया जा रहा है’ : सीएम केजरीवाल

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (6/08/2022): आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को गुजरात के जामनगर में व्यापारियों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मैं अगर व्यापारियों से जामनगर मिलने आ रहा हूँ तो उन्हें डराया जा रहा है। क्या मैं कोई आतंकवादी हूँ? मैं गुजरात के मुख्यमंत्री को आमंत्रित करता हूँ कि वो दिल्ली आएं, हम किसी को नहीं धमकाएंगे। बीजेपी अच्छी बातों के आदान-प्रदान पर क्यों रोक लगाती है?

उन्होंने कहा कि “बताइए मैं आपसे जामनगर मिलने आ रहा हूं, मैं कोई आतंकवादी हूं। उन्होंने कहा कि मैं पाटील साहब, मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि आप भी आइए इस मीटिंग में बैठकर बात करते हैं। गुजरात की संस्कृति तो यही है। ये गुजरात की संस्कृति थोड़ी है कि जीएसटी के अफसरों को फोन करके धमकाएंगे। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि मैं चोरी करके थोड़ी ले जा रहा हूं कुछ धमकाने की क्या जरूरत है?

उन्होंने कहा कि “आज मैं गुजरात के सीएम साहब को आमंत्रित करता हूं कि आप आइए दिल्ली में मीटिंग कीजिए। मैं किसी को धमकाऊंगा नहीं बल्कि मैं सबको मीटिंग में भेजूंगा। सुनकर तो आओ कि हो सकता है कि गुजरात से सीएम साहब दिल्ली में कुछ अच्छी बात कहें।”

उन्होंने कहा कि “अच्छी बातों के आदान-प्रदान पर क्यों रोक लगाई जाती है? उन्होंने कहा कि 1 साल पहले मुझे सूरत के कुछ व्यापारी ने बुलाया और मैं कहा कि मैं आऊंगा। मैंने आमंत्रण स्वीकार कर लिया और जाने के 24 घंटे पहले मुझे उसका कॉल आया कि सर मुझे माफ कर दीजिए मुझे धमकी मिल रहा है। आप मत आइए। उन लोगों ने हॉल की बुकिंग कैंसिल करवा दिया।”

उन्होंने कहा कि “राजकोट की मीटिंग के बाद इन लोगों ने व्यापारियों को बड़ा तंग किया। आज मैं यहां आ रहा था और आज आने से पहले ही इन लोगों ने धमकियां देना चालू कर दिया था। ये तो सही नहीं है। मैं भारतीय जनता पार्टी से हाथ जोड़कर निवेदन करूंगा कि ऐसे नहीं करना चाहिए ये सही नहीं है।”