टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (06/08/22): दिल्ली में शराब पर तकरार थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन दिल्ली सरकार द्वारा लाई गई नई शराब आबकारी नीति पर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। आज दिल्ली के पूर्व एलजी पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने मई 2021 में नई आबकारी नीति पारित की। इस नीति के तहत अनधिकृत क्षेत्र में भी दुकानें बंटनी थी जिस पर उपराज्यपाल ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी। लेकिन जब दुकानों की फाइल गई तो उन्होंने अपना मन बदल लिया, और उपराज्यपाल ने नई शर्त रखी कि अनधिकृत क्षेत्र में दुकानें खोलने के लिए DDA और MCD की मंजूरी लिजिए। जिससे अनधिकृत क्षेत्र में दुकानें नहीं खुल पाई और कोर्ट के फैसले के कारण नए लाइसेंसधारकों को रियायत देनी पड़ी और सरकार को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ। मैंने जांच के लिए CBI को पत्र लिखा है।