टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (05/08/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी को मंहगाई का चौतरफा मार झेलना पड़ रहा है। दरअसल आज शुक्रवार को तेल कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में पाइप्ड नैचुरल गैस(PNG) के दाम बढ़ा दिए हैं। आज से पीएनजी के दाम 2.63 रुपये प्रति यूनिट बढ़ा दिया गया है। इसी के साथ दिल्ली में पीएनजी की कीमत 50.59 रुपये प्रति घन मीटर हो गया है।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक तेल कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कहा कि “इनपुट लागत में वृद्धि के कारण दिल्ली में पाइप्ड रसोई गैस की कीमत में 2.63 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी किया गया है।”
बता दें कि पहले पीएनजी के दाम 47.96 रुपये प्रति घन मीटर था जिसे बढ़ाकर अब 50.59 रुपये प्रति घन मीटर कर दिया गया है। इससे पहले 26 जुलाई को पीएनजी के दाम 2.1 रुपये प्रति प्रति यूनिट बढ़ाया गया था।