दिल्ली नगर निगम ने छात्रों और शिक्षकों के लिए शुरू किया ‘ज्ञानोदय’ यूटयूब चैनल

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (03/08/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में, दिल्ली नगर निगम ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी लाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। दरअसल दिल्ली नगर निगम ने अपने विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों तथा शिक्षकों के लिए ‘ज्ञानोदय’ यूटयूब चैनल का आरंभ किए है। इस यूटयूब चैनल को शुरू करने के पीछे निगम का उद्देश्य पारंपरिक शिक्षण प्रणाली और तकनीक का समावेशन कर छात्रों के लिए अधिगम की प्रक्रिया को रुचिकर एवं प्रभावशाली बनाना है।

निगम के अधिकारियों का कहना है कि “वर्तमान समय उन्नत तकनीक है। इसी तकनीक का इस्तेमाल कर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी लाने का प्रयास है। इससे बच्चे भी नई तकनीक के बारे में अवगत होंगे।”

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण बच्चों की शिक्षा में भारी नुक्सान हुआ था और बच्चों की सिखने की क्षमता में भी गिरावट आ गया था।