‘मोदी चाहते हैं देश विपक्ष मुक्त हो जाए’ : कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (03/08/2022): विपक्षी पार्टियों पर प्रर्वतन निदेशालय की जांच को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज ED सरकार का औज़ार बन चुकी है। जिससे वह विपक्षी पार्टियों को नेस्तनाबूत करना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश विपक्ष मुक्त हो जाए।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने नेशनल हेराल्ड मामले में ED की कार्रवाई को लेकर न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि “जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, रफी अहमद किदवई आदि ने मिलकर नेशनल हेराल्ड की शुरुआत की थी। जिससे भारत के लोगों को आज़ादी की जंग में शामिल कर सकें। आज इसे और कांग्रेस की छवी को धूमिल करने के लिए जांच एजेंसी ED का दुरूपयोग किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि “हमारे ख़िलाफ़ ही नहीं देश के हर विपक्षी पार्टी के ख़िलाफ़ ED का इस्तेमाल सरकारों को अस्थिर करने में हो रहा है। आज ED सरकार का औज़ार बन गई है, जिससे वह विपक्षी पार्टियों को नेस्तनाबूत करना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश विपक्ष मुक्त हो जाए।”