दिल्ली सरकार ने मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सा अधीक्षक नर्सिंग होम को दिया निर्देश, पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (02/08/2022): दिल्ली सरकार ने मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सा अधीक्षक नर्सिंग होम को आज यानी मंगलवार को एक आदेश दिया है। दिल्ली सरकार ने चिकित्सा अधीक्षक नर्सिंग होम को निर्देश में कहा है कि दिल्ली में कम से कम 10 आइसोलेशन रूम बनाया जाए।

दिल्ली सरकार ने चिकित्सा अधीक्षक नर्सिंग होम को कहा कि मंकीपॉक्स के संदिग्ध मामलों के प्रबंधन के लिए 5 और मंकीपॉक्स के पुष्ट मामलों के प्रबंधन के लिए 5 आइसोलेशन रूम बनाया जाए। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दिया है।

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स के अब तक तीन मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में मंकीपॉक्स का तीसरा मामला आज सामने आया है। दिल्ली में रहने वाला एक और नाइजीरियाई व्यक्ति मंकीपॉक्स के लिए पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में 35 वर्षीय एक नाइजीरियाई व्यक्ति में मंकीपॉक्स का संक्रमण मिला था। ये तीनों संक्रमित व्यक्ति का हाल ही में विदेश यात्रा से कोई संबंध नहीं है।