बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने लोगों से किया अपील, अपने घरों में 13-15 अगस्त तक फहराए तिरंगा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (2/08/2022): भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक आज यानी मंगलवार को संसद पुस्तकालय भवन में हुई ।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा बैठक के बाद न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “मैं सब लोगों से अपील करता हूं कि सब अपने घरों में 13-15 अगस्त तक तिरंगा फहराए।”

उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है। पीएम मोदी जी ने इस वर्ष के लिए देश की आज़ादी से जुड़ी एक कार्यक्रमों की श्रृंखला रखी है। देश की आजादी के लिए लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया है उनके इस बलिदान के कारण हम आजाद भारत में पैदा हुए हैं।”

उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी जी का आह्वान है कि इस वर्ष को हम यादगार के रूप में मनाए इसलिए हम लोगों ने तय किया है कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा। मैं आप सबसे अपील करता हूं कि आप सब अपने घरों में 13-15 अगस्त तक तिरंगा फहराए।”

इस बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य नेता मौजूद थे।