9 से 15 अगस्त तक होनेवाले कार्यक्रमों को लेकर भाजपा संसदीय दल की हुई बैठक, पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (2/08/2022): भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक आज यानी मंगलवार को संसद पुस्तकालय भवन में किया गया । इस बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इस बैठक के बारे में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने जानकारी देते हुए कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक जो-जो कार्यक्रम होंगे उस पर चर्चा किया गया।

उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक जो-जो कार्यक्रम होंगे उस पर BJP अध्यक्ष ने हमें अवगत कराया है। 9 से 11 अगस्त तक हर घर में तिरंगा के बारे में प्रचार किया जाएगा और 10, 11 और 12 अगस्त को युवा मोर्चा का तिरंगा बाइक यात्रा होगी।”

उन्होंने आगे बताया कि 11 से 13 अगस्त तक हर बूथ में प्रभातफेरी होगी और 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने के लिए कहा गया है। बूथ सशक्तिकरण के बारे भी पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष ने हमें अवगत कराया है।