टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (2/08/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में निर्माण श्रमिकों के लिए केजरीवाल सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। ‘डॉक्टर ऑन व्हील योजना’ के तहत निर्माण स्थल(Construction Site) पर काम कर रहे श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच किया जाएगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कल यानी सोमवार को बैठक में ये फैसला लिया है। इस बात की जानकारी आम आदमी ने ट्वीटर पर तस्वीरें शेयर करके दिया है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘डॉक्टर ऑन व्हील योजना’ के तहत निर्माण स्थल पर श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के बच्चों के लिए मोबाइल क्रेच की शुरुआत किया जाएगा और मोबाइल क्रेच आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना और प्रदूषण के दौरान थमे निर्माण कार्यों के बावजूद निर्माण श्रमिकों के साथ दिल्ली सरकार खड़ी थी। उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिकों को ₹600 करोड़ से ज्यादा की सहायता राशि देकर आर्थिक मदद की हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि निर्माण श्रमिकों के लिए 17 वेलफेयर स्कीम चलाई जा रही हैं।