गुजरात में केजरीवाल ने दूसरी गारंटी का किया ऐलान, ‘हर बेरोज़गार युवा को रोज़गार, नहीं तो मिलेंगे 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता’

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (1/08/2022): आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सोमवार को गुजरात के सोमनाथ के वेरावल में है। इस दौरान उन्होंने गुजरात के जनसभा को संबोधित करते हुए दूसरी गारंटी का ऐलान किया है। उन्होंने गुजरात के हर बेरोजगार युवा को रोजगार देने का वादा किया है।

उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो हर बेरोज़गार युवा को रोज़गार मिलने तक 3000 रुपए प्रति महिना बेरज़गार भत्ता दिया जाएगा। हम दस लाख सरकारी नौकरियां लाएंगे जिसकी तैयारी कर ली है। हम पेपर लीक के ख़िलाफ़ क़ानून लाएंगे।

उन्होंने कहा कि हम गुजरात में हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे। मेरे पास कई लोग बिजली का बिल लेकर आए जिसमें कई खामियां हैं। हमारी अगर सरकार आई तो 31 दिसंबर 2021 तक के ऐसे सारे बिजली बिलों को माफ करेंगे।

उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे पता है यह सब सुनकर सारे विपक्षी नेता टीवी चैनलों पर मुझे गालियां देंगे और कहेंगे की केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है। यह लोग सारी रेवड़ी अपने दोस्तों को बांट रहे हैं, यह सारी रेवड़ी स्विस बैंकों में ले जाते हैं। हम यह रेवड़ी जनता में बांटते हैं।