टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (1/08/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी सोमवार को निजी स्कूल कैब चालक हड़ताल पर हैं। कैब चालकों की मांग है कि निजी स्कूल कैब को वाणिज्यिक वाहनों का परमिट प्रदान किया जाए। दरअसल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने ट्विटर पर कैब चालक का वीडियो शेयर किया है जिसमें कैब चालक भीख मांग रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल इन्हें अनदेखा कर अपने चुनाव के लिए गुजरात चले गए।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि “स्कूल कैब ड्राइवरों पर पहले कोरोना काल की मार पड़ी जिसमें लगभग दो साल उन्हें घर बैठना पड़ा और अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का इन पर अत्याचार हो रहा है। ड्राइवरों की ये नौबत आ गई की उन्हें सड़कों पर भीख मांगनी पड़ रही है लेकिन केजरीवाल इन्हें अनदेखा कर अपने चुनाव के लिए गुजरात चले गए।”
बता दें कि दिल्ली में स्कूल कैब चालकों की एक दिन की हड़ताल की वजह से बच्चों और उनके अभिभावकों को काफी दिक्कत हुई। अभिभावकों को अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने और स्कूल से लाने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं अभिभावकों का कहना है कि स्कूल कैब चालकों की जो भी मांग है उसे माना जाए।