‘राज्यसभा में महंगाई पर कल होगी चर्चा’: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (1/08/2022): मानसून सत्र में लगातार विपक्षी पार्टियां सरकार को महंगाई और बढ़ती जीएसटी को लेकर घेर रहे हैं। वहीं इसे लेकर सदन में हंगामा कर रहे हैं। जिसके वजह से सदन कार्यवाही को बीच में ही रोकना पड़ रहा है। वहीं आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा सभापति से अनुरोध किया है, कि सदन में मुद्रास्फीति और बेरोजगारी के मुद्दों पर चर्चा की जाए। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार किया है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में कहा है कि महंगाई पर चर्चा कल होगी और इस पर हम सब ने सहमती भी बनाई थी। आज लोकसभा में ये सूचीबद्ध है और कल दोपहर 2 बजे राज्यसभा में इस पर चर्चा की जाएगी।

बता दें कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा था कि “हम अनुरोध करते हैं कि मुद्रास्फीति और बेरोजगारी के मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए। सदस्यों द्वारा दिए गए नोटिसों पर भी चर्चा होनी चाहिए। हम झारखंड, महाराष्ट्र और गुजरात में जो कुछ भी हो रहा है, उस पर चर्चा करना चाहते हैं।”