दिल्ली में निजी स्कूल कैब संचालकों का एकदिवसीय हड़ताल, स्कूली बच्चों को हुई काफी दिक्कत। जानें क्या है पूरा मामला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (1/08/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सोमवार को निजी स्कूल कैब संचालक अपनी कैब के लिए व्यावसायिक वाहनों की स्थिति की मांग को लेकर एक दिन की हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल की वजह से सुबह बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हुई है। और कई बच्चों को अपने घर पर ही रहना पड़ा। तो कई अभिभावक ने किसी अन्य साधन से अपने बच्चों को स्कूल पहुचांया है। इस हड़ताल की वजह से लगभग 3 लाख स्कूली बच्चे प्रभावित हुए हैं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से एक कैब चालक ने कहा,”हम दिल्ली सरकार से गुजारिश करते हैं कि वे हमारा सहयोग करे। हम कोई उल्लंघन नहीं करना चाहते। हम पहले ही महामारी में परेशानियों का सामना कर चुके हैं।”

एक अभिभावक ने कहा, “आने-जाने में हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कैब चालक हड़ताल पर हैं, उनके पास हजारों रुपये का चालान है। उनके वाहनों की स्थिति का नवीनीकरण नहीं हो रहा है।”