बुराड़ी प्राधिकरण में दलाल और परिवहन विभाग के अधिकारियों के बीच “भ्रष्टाचार और मिलीभगत” की जांच करेगी एसीबी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (30/07/2022): दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भ्रष्टाचार रोधी शाखा (ACB) को निर्देश दिया है कि बुराड़ी परिवहन प्राधिकरण में ऑटो फाइनेंसरों/अनाधिकृत डीलरों और दलालों के साथ परिवहन विभाग के अधिकारियों की “भ्रष्टाचार और मिलीभगत” की जांच की जाएं। दरअसल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की कई ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के ओर से आपराधिक रिट याचिका दायर किया गया था, जिस पर दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर यह निर्देश दिया गया है।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एलजी कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, दिल्ली एलजी ने बुराड़ी प्राधिकरण में दलाल और परिवहन विभाग के अधिकारियों के बीच “भ्रष्टाचार और मिलीभगत” की एसीबी जांच का आदेश दिया है।

याचिका में सड़क परिवहन कार्यालय में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार और ऑटो रिक्शा चालकों के उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल ने एक महीने में जांच पूरी कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।