टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (28/07/2022): केजरीवाल सरकार व आइआइटी दिल्ली द्वारा बस लेन ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। इसे लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज यानी गुरुवार को मीटिंग आयोजित किया और इस मीटिंग में उनके साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद थे। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दी हैं।
उन्होंने बताया कि केजरीवाल सरकार व आइआइटी दिल्ली द्वारा बस लेन ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिए पायलट प्रोजेक्ट बेहद सफल रहा। उन्होंने कहा कि नई लाइन मार्किंग से बसों की रफ्तार 23% तक बढ़ा है और बसों द्वारा लेन उल्लंघन के मामले भी 54% घटे हैं।
उन्होंने कहा कि इस आइडिया को दिल्ली सरकार के अधीन सभी सड़को पर लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि इस रिसर्च के साथ अंतराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सड़कों पर नए सिरे से मार्किंग का काम होगा। दिल्ली सरकार अपनी सड़कों को सुरक्षित व यातायात को सुगम बनाने के लिए तत्पर है।