टेन न्यूज नेटवर्क,
नई दिल्ली, 26/07/22
सदन का इन दिनों मानसून सत्र चल रहा है और विपक्ष लगातार महंगाई एवं जीएसटी के मुद्दे पर सरकार से चर्चा की मांग कर रही हैं। विपक्ष का आरोप है कि सरकार महंगाई पर चर्चा नहीं करना चाहती है, वहीं सरकार का दावा है कि हम सार्थक चर्चा की उम्मीद करते हैं। चर्चा के लिए बार-बार कहा जा रहा है लेकिन विपक्ष चर्चा करने को तैयार नहीं है।
आए दिन महंगाई को लेकर सदन में हंगामा चल रहा है जिसके कारण सदन का मॉनसून सत्र का पहला हफ्ता हंगामे की भेंट चढ़ गया। पिछले हफ्ते की शुरुआत में भी हंगामा हुआ जिसके कारण से लगातार सदन की कार्यवाही स्थगित चल रही है।
आज मंगलवार को हंगामा करते हुए 19 विपक्षी राज्यसभा सांसदों को हफ्ते के शेष भाग के लिए निलंबित कर दिया गया। राज्यसभा के 19 सदस्यों को एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया है। इनमें मौसम नूर, एल. यादव, वी. शिवादासन, अबीर रंजन बिस्वास, सुष्मिता देव, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्लाह, एए रहीम, कनिमोझी, डॉ. शांतनु सेन, नदीम उल हक और डोला सेन शामिल हैं।।