कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलिस पर लगाया आरोप, ‘ये लोग हमें बैठने नहीं दे रहे हैं और हमें हिरासत में ले रहे हैं’

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (26/07/2022): नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रर्वतन निदेशालय ने आज दूसरे दौर के पूछताछ के लिए बुलाया है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ED के सामने पेश हुई है और उनसे ईडी पूछताछ कर रही है। कांग्रेस ने ED की पूछताछ के विरोध में संसद परिसर से विजय चौक की ओर मार्च निकाला। इस मार्च में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। दिल्ली पुलिस ने विजय चौक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है कि ये लोग हमें बैठने नहीं दे रहे हैं और हमें हिरासत में ले रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “सभी सांसद यहां पर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात की लेकिन ये (पुलिस) लोग हमें बैठने नहीं दे रहे हैं और हमें हिरासत में ले रहे हैं।”

बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने मार्च कर रहे कांग्रेस सांसदों को हिरासत में लिया था।